Sunday, March 15, 2020


डीएमसी या डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनी क्या होती है डीएमसी या डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनी, जैसा की आपको इस नाम से पता चलता है, एक ऐसी ट्रेवल मैनेजमेंट कंपनी जो की एक विशेष डेस्टिनेशन में पूरा और बहुत अच्छा अनुभव रखती है !
अक्सर ट्रेवल एजेंट्स डीएमसी को सस्ते या प्रतिस्पर्धात्मक टूर पैकेजेस के लिए संपर्क करती है ! पर उन्हें डीएमसी या डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनी क्या होती है ये नहीं पता होता है इस आलेख हम आपको बताएंगे की आप कैसे एक अच्छी डीएमसी चुन सकते है जिसके सर्विसेज के रेट और सर्विस दोनों अच्छी हो ! और इस तरह की ट्रेवल मैनेजमेंट कंपनी से आपको क्या लाभ है !

DMC कैसे चुनें?

  • सबसे पहले जब आप किसी भी चीज़ के बारे में अनजान होते हैं तो आप अपने करीबी ट्रेवल उद्योग के कनेक्शन से इस संदर्भ के लिए पूछ सकते हैं। यह एक अच्छा डीएमसी खोजने का सबसे अच्छा तरीका है।
  • ज्यादातर डीएमसी अपने आपको ट्रेवल ट्रेड शोज मैं बहुत प्रमोट करती है जैसे की हमारे भारत में SATTE,OTM बहुत प्रसिद्ध है ! आप इन शोज में जाके इनसे मिल सकते है ! और इनके पैकेजेस के बारे मैं जान सकते है !
  • आप अच्छे डीएमसी के बारे में गहन ऑनलाइन शोध कर सकते हैं। आप जानकारी खोजने के लिए सामग्री पढ़ सकते हैं। ध्यान रखें कि खोज परिणाम ऑनलाइन DMC का नाम दिखा सकता है ! अब यह डीएमसी अच्छी है या नहीं इसके लिए आप डीएमसी के द्वारा दूसरे ट्रेवल एजेंट्स को दी गयी सर्विस से पता कर सकते है ! आप उनसे चाहे तो उनसे कुछ ट्रेवल एजेंट्स के नाम पूछ सकते है जो पहले से उनके साथ काम कर रही है !
  • आप डीएमसी के बारे में और पूछताछ कर सकते है जैसे डीएमसी का इस सेक्टर में अनुभव , कब शुरू हुई , कितने कर्मचारी काम करते है ! वो लोग सर्विसेज कैसे हैंडल करते है , अगर किसी गेस्ट कोई शिकायत है तो उसका कैसे संधान होगा वगैरह वगैरह !

DMC के साथ काम करने के क्या फायदे हैं!

  • केवल एक स्थानीय ट्रेवल मैनेजमेंट कंपनी ही विशेष भौगोलिक क्षेत्र का सांस्कृतिक सार प्रदान कर सकती है। इसके मदद से आप अपने ग्राहकों को एक अच्छा पैकेज प्रोवाइड करा पाओगे !
  • एक अच्छी डीएमसी ही आपके कस्टमर का ट्रिप यादगार बना सकती है , और लोकल एक्सपेरिएंस लाइफस्टाइल और हेरिटेज के बारे बता सकती है!
  • अपने अनुभव और ज्ञान की मदद से DMC किसी भी ट्रिप की अवधि और लागत को प्रभावी तरीके से सेवा के अनुकूल बनाती है।
  • स्थानीय कर्मी अंतिम समय में यात्रा कार्यक्रम में परिवर्तन का प्रबंधन कर सकते हैं और पर्यटक की किसी भी अतिरिक्त मांग को पूरा कर सकते हैं।
Get your Thailand and Dubai DMC with FlyBird Tourism #DMCTHAI #DMCFBT 
www.Holiday247.in / www.flybirdtourism.com

No comments:

Post a Comment